हिमाचल कांग्रेस ने तय किए 35 उम्मीदवार के नाम, 11 सीटों पर फंसा पेच

 Himachal Congress fixed the names of 35 candidates

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और राजस्थान में हो रहे हंगामे के बीच पार्टी आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 35 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। The party high command has decided the names of 35 candidates for the assembly elections in Himachal Pradesh amidst the uproar in Rajasthan and the election of the national president of the Congress.

मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने सभी 68 में से 46 विधानसभा सीटों पर मंथन किया। 46 में से 11 सीटों पर सहमति नहीं बन सकी।

प्रत्याशियों की घोषणा जल्द होगी। सुबह 10:30 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 3:00 बजे तक चली। अब बाकी 33 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

इस बैठक में आम राय बनाने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजे जाएंगे। मंगलवार को हुई बैठक में वर्तमान 20 विधायकों को दोबारा प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया।

इनके अलावा तीन पूर्व मंत्रियों कौल सिंह ठाकुर को द्रंग, चंद्र कुमार को जवाली और प्रकाश चौधरी को बल्ह से टिकट देने पर सहमति बनी है। Apart from these, it has been agreed to give tickets to three former ministers Kaul Singh Thakur from Drang, Chandra Kumar from Jawali and Prakash Chaudhary from Balh.

नौकरियां ही नौकरियां : रोजगार चाहिए तो इस दिन आएं ITI शाहपुर

पांच पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी को दून, किरनेश जंग को पांवटा साहिब, सोहनलाल को सुंदरनगर, कुलदीप पठानिया को भटियात और राजेश धर्माणी को घुमारवीं से प्रत्याशी बनाया जाएगा। Five former MLAs Ramkumar Chaudhary will be fielded from Doon, Kirnesh Jung from Paonta Sahib, Sohanlal from Sundernagar, Kuldeep Pathania from Bhatiyat and Rajesh Dharmani from Ghumarwin.

सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद

पच्छाद से दयाल प्यारी, झंडूता से विवेक कुमार, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति बनी है। नाहन से अजय सोलंकी, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, चंबा सदर से नीरज नैय्यर और मनाली से भुवनेश्वर गौड़ पर दाव खेलने का फैसला लिया गया है। It has been agreed to field Dayal Pyari from Pachhad, Vivek Kumar from Jhanduta, Raghuveer Singh Bali from Nagrota. It has been decided to play bets on Ajay Solanki from Nahan, Vinod Sultanpuri from Kasauli, Neeraj Nayyar from Chamba Sadar and Bhuvneshwar Gaur from Manali.


Comments

Popular posts from this blog

Currency Exchange provides the convenience of accessing world markets

हिमाचल में सरकारी नौकरी, भरे जाएंगे JOA IT के पद

New electric vehicle policy in Himachal: Mukesh Agrihotri