Posts

Showing posts from April, 2019
Image
HP Board 10वीं परिणाम 2019 LIVE अपडेट: परिणाम घोषित किए जाएंगे यहाँ से चेक करें HPBOSE class 10th Result 2019 LIVE अपडेट: कक्षा 12 का परिणाम जारी करने के बाद, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBoSE) आज 29 अप्रैल को कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित किया। इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 11 हजार 980 छात्र बैठे थे। इनमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थी। इनमें 67319 छात्र पास हुए और 1240 अनुपस्थित थे। इस प्रकार रिजल्ट 60.79 फीसदी रहा। गीतांजलि पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने 98.71 फीसदी अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जांच कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट –   hpbose.org   के माध्यम से परिणाम। आप यहाँ से भी चेक कर सकते है रिजल्ट   CLICK HERE पिछले साल, HPBOSE 10 वीं का परिणाम 3 मई को घोषित किया गया था और कुल पास प्रतिशत 66.15 प्रतिशत था।
Image
शन‍िवार को Diesel के दाम में 5 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी जाने आपके शहर में क्या दाम ? नई द‍िल्‍ली: शनि‍वार को डीजल के दाम (diesel price) में 5 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की गयी है। जबकि दूसरी ओर पेट्रोल के दाम (petrol price) में स्‍थिरता देखने को म‍ि‍ली है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 72.91 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 66.14 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों (petrol pump) पर कीमतें समान हैं। जी हां देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन लिम‍िटेड (indian oil corporation limited) के मुताब‍िक पेट्रोल की कीमतें स्‍थिर रही है जबकि वहीं डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़त देखने को मिली। बता दें कि काफी समय बाद पेट्रोल (petrol) की कीमतों में बदलाव किया गया है वहीं डीजल (diesel) के दाम लगातार बदलते आ रहे थे। हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 72.06 रुपये / लीटर है। हिमाचल प्रदेश में आज डीजल की कीमत 64.58 रुपये / लीटर है।