HP Board 10वीं परिणाम 2019 LIVE अपडेट: परिणाम घोषित किए जाएंगे यहाँ से चेक करें


HPBOSE class 10th Result 2019 LIVE अपडेट: कक्षा 12 का परिणाम जारी करने के बाद, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBoSE) आज 29 अप्रैल को कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित किया। इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 11 हजार 980 छात्र बैठे थे। इनमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थी। इनमें 67319 छात्र पास हुए और 1240 अनुपस्थित थे। इस प्रकार रिजल्ट 60.79 फीसदी रहा। गीतांजलि पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने 98.71 फीसदी अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जांच कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट – hpbose.org के माध्यम से परिणाम।
आप यहाँ से भी चेक कर सकते है रिजल्ट  CLICK HERE

पिछले साल, HPBOSE 10 वीं का परिणाम 3 मई को घोषित किया गया था और कुल पास प्रतिशत 66.15 प्रतिशत था।


Comments

Popular posts from this blog

New electric vehicle policy in Himachal: Mukesh Agrihotri

Farmers will get good news for PM Kisan Yojana