शन‍िवार को Diesel के दाम में 5 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी जाने आपके शहर में क्या दाम ?


नई द‍िल्‍ली: शनि‍वार को डीजल के दाम (diesel price) में 5 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की गयी है। जबकि दूसरी ओर पेट्रोल के दाम (petrol price) में स्‍थिरता देखने को म‍ि‍ली है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 72.91 रुपये प्रति लीटर है।


डीजल 66.14 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों (petrol pump) पर कीमतें समान हैं। जी हां देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन लिम‍िटेड (indian oil corporation limited) के मुताब‍िक पेट्रोल की कीमतें स्‍थिर रही है जबकि वहीं डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़त देखने को मिली। बता दें कि काफी समय बाद पेट्रोल (petrol) की कीमतों में बदलाव किया गया है वहीं डीजल (diesel) के दाम लगातार बदलते आ रहे थे।
हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 72.06 रुपये / लीटर है।
हिमाचल प्रदेश में आज डीजल की कीमत 64.58 रुपये / लीटर है।

Comments

Popular posts from this blog

हिमाचल में सरकारी नौकरी, भरे जाएंगे JOA IT के पद

Currency Exchange provides the convenience of accessing world markets

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आउटसोर्स कर्मचारी खुशखबरी