जानिए कहां कब और कैसे होगा मतदान, हिमाचल की लोकसभा की चुनाव की तैयारियां शुरू
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि हिमाचल में कुल 7722 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए हैं, प्रत्येक पोलिंग स्टेशन में ईवीएम से मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखें बीते रविवार को जारी कर दी गईं. इसके बाद सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग ने राजधानी शिमला में प्रेसवार्ता जारी करके चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के बारे में जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि हिमाचल में कुल 7722 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, प्रत्येक पोलिंग स्टेशन में ईवीएम से मतदान होगा. इनमें 367 संवेदनशील और 950 अति संवेदनशील मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
सुरक्षा होगी चाक चौबंद
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्याम भगत नेगी ने इसकी पुष्टि की है की, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के 12500 जवानों की तैनाती होगी, जबकि 42 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल की बुलाई गई हैं. इनमें से आईटीबीपी की एक कंपनी हिमाचल प्रदेश को मिल चुकी है । इसके अलावा इंटर स्टेट बार्डर 99 ऐसे स्थापित चिन्हित किए गए हैं जहां पर हर आने जाने वाले पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.
हिमाचल में कुल 51 लाख 59 हजार मतदाता पंजीकृत हैं. इस बार हिमाचल प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 75 करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे .
Comments
Post a Comment